सोना 180 रुपए चमका, चांदी में भी तेजी, जानिए कीमत

सोना 180 रुपए चमका, चांदी में भी तेजी, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - August 11, 2018 / 10:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बावजूद ज्वेलरी मैन्यूफैक्चर्स की ओर से डिमांड की वजह से शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोना आज 180 रुपए बढ़कर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी में भी 105 रुपए की तेजी आई है। चांदी आज 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

जानकारों की मानें तो डॉलर की तुलना में रुपए में शुक्रवार को आई गिरावट का असर भी शनिवार को  बाजार में रहा। सोने का आयात आम तौर पर डॉलर में होता है, इसलिए रुपया जब कमजोर होता है तो सोना महंगा हो जाता है।

यह भी पढ़ें : हाऊसिंग प्रोजेक्ट्स गुजर रहे बुरे दौर से, 3 लाख 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्माण अटके

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो शनिवार को सोना हाजिर 1.95 डॉलर लुढ़क कर 1,211.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयावहीं दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की गिरावट में 1,219.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी हाजिर 0.10 डॉलर गिरकर 15.29 डॉलर प्रति औंस रही।

वेब डेस्क, IBC24