Salmonella Bacteria In MDH Masala : MDH मसालों में टाइफाइड वाले बैक्टेरिया मिलने के बाद अमेरिका का बड़ा एक्शन, रद्द किए 31% शिपमेंट

Salmonella Bacteria In MDH Masala : MDH के अमेरिका में बिक्री के लिए गए मसालों में टाइफाइड वाले बैक्टेरिया मिलने के बाद अमेरिका ने 31 फीसद

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 12:18 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 12:18 PM IST

नई दिल्ली : Salmonella Bacteria In MDH Masala : देश की सबसे बड़ी मसाला ब्रांड कंपनी MDH के अमेरिका में बिक्री के लिए गए मसालों में टाइफाइड वाले बैक्टेरिया मिलने के बाद अमेरिका ने MDH प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्यात किए गए सभी मसाला से संबंधित शिपमेंट में से 31 फीसद को रिजेक्ट कर दिया है। अक्टूबर 2023 से रिफ्यूजल रेट पिछले साल भेजे गए सभी शिपमेंट के लिए 15 प्रतिशत से उछलकर दोगुनी हो गई है।

यह भी पढ़ें : Korba Lok Sabha Election: अमीर कोरबा की सबसे गरीब उम्मीदवार शांतिबाई मरावी.. बैंक खाता खाली पर हौसले का बैलेंस लबालब, जानें इनके बारें..

रिफ्यूजल रेट में आया उछाल

Salmonella Bacteria In MDH Masala :  बता दें कि, हाल के महीनों में साल्मोनेला कंटैमिनेशन की वजह से रिफ्यूजल रेट में उछाल ऐसे समय में आया है, जब सिंगापुर और हांगकांग दोनों ने मसालों में कार्सिनोजेनिक कीटनाशक का कथित पता चलने के बाद कुछ MDH और एवरेस्ट के उत्पादों की सेल सस्पेंड कर दी है।

अक्टूबर 2023 से एमडीएच के सभी शिपमेंट का लगभग एक-तिहाई यानी 11 शिपमेंट को यूस ने रिजेक्ट कर दिया है। इसमें “मसाले, फ्लेवर और साल्ट” के रूप में वर्गीकृत उत्पाद शामिल हैं। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच रिफ्यूजल रेट 15 प्रतिशत थी। इसके अतिरिक्त अक्टूबर 2020 से रिजेक्ट किए गए सभी एमडीएच एक्सपोर्ट शिपमेंट साल्मोनेला कंटैमिनेशन से प्रदूषित थे।

यह भी पढ़ें :Indore Lok Sabha ELection News: इंदौर के सियासत में बड़ा उलटफेर.. कांग्रेस उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन..

क्या है साल्मोनेला बैक्टीरिया

Salmonella Bacteria In MDH Masala :  अगर किसी खाद्य पदार्थ में साल्मोनेला बैक्टीरिया है और इसका सेवन करते हैं तो पेट में गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है। ठीक से अगर न पकाया गया तो आंतों में संक्रमण हो सकता है। टायफायड के लिए यही बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है। साल्मोनेला बैक्टिरिया जानवरों जैसे अंडा, बीफ, कच्चे मुर्गों और फल-सब्जियों के साथ-साथ इंसान के आंतों में भी पाया जाता है। एक खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञ ने बताया कि यदि आप कटाई से लेकर प्रोसेसिंग से लेकर पैकेजिंग तक वैल्यू चेन मेंटेन नहीं करते हैं तो साल्मोनेला से बच नहीं सकते। एफडीए ने जनवरी 2022 में एमडीएच के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया था। इस दौरान उसने पाया कि यूनिट में पर्याप्त स्वच्छता सुविधाएं नहीं थीं।

चालू अमेरिकी संघीय वित्त वर्ष (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024) में, सभी एवरेस्ट निर्यात शिपमेंट का 0.3 प्रतिशत रिजेक्ट कर दिया गया है,। पिछले वित्त वर्ष में यह 3 प्रतिशत था। अक्टूबर 2023 से कुल 5 शिपमेंट को रिजेक्ट कर दिया गया है। इनकार मुख्य रूप से लेबलिंग-संबंधित उल्लंघनों पर था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp