सोना और मजबूत हुआ, चांदी भी उछली, जानिए कीमत

सोना और मजबूत हुआ, चांदी भी उछली, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - August 28, 2018 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और लोकल ज्वेलरी मेन्युफेक्चर्स की त्योहारी लिवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को भी सोने की कीमत में बढ़त रही। सोना आज 150 रुपए की बढ़त के साथ 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहावहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्वाइन मेन्युफेक्चर्सकी ओर से उठाव बढऩे से चांदी में भी 170 रुपए की उछाल आई। चांदी अब 38,470 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही

जानकारों ने बताया कि त्योहारी सीजन को मांग को पूरा करने के लिए लोकल ज्वेलर्स की लिवाली से कारोबारी धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में कीमती धातुओं की मांग बढ़ी।

यह भी पढ़ें : सिंधु की फाइनल में हार, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

ग्लोबल मार्केट को देखें तो सिंगापुर में सोना आज 0.02% की बढ़त लेकर 1,211 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.07% की बढ़त के साथ 14.87 डॉलर प्रति औंस पर रही

वेब डेस्क, IBC24