UPI Scam: सावधान..! आप भी हो सकते हैं यूपीआई स्कैम का शिकार, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

UPI Scam: सावधान..! आप भी हो सकते हैं यूपीआई स्कैम का शिकार, इन बातों का रखें विशेष ध्यान UPI Scam se kaise bache

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 06:34 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 06:34 PM IST

UPI Scam: आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी और सुविधा के चलते हर कोई एडवांस होने लगा है। पैसे भेजने से लेकर सामान खरीदने तक गांव से लेकर शहर तक लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। लेकिन क्या आपके पता है इस तकनीक से आप ठगी का भी शिकार हो सकते हैं।

Read more: Gold Silver Rate: अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट 

UPI Scam का ऐसे हो रहे शिकार

UPI स्कैम में लोगों को गुमराह और पैसों का लालच देकर जाल में फंसाने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा कई बार जालसाज फेक ऐप्स भी लोगों के फोन में इंस्टॉल कर डिवाइस का एक्सेस ले लेते हैं और फिर चाल चलते हुए बैंक अकाउंट से पैसे पार कर लेते हैं। स्कैमर्स पहले तो फेक वेबसाइट, ईमेल आईडी और फर्जी SMS भेजते हैं और फिर जैसे ही कोई भी यूजर इस लिंक पर क्लिक कर लालच में फंसकर UPI पिन, ओटीपी या फिर पासवर्ड डालने की गलती करता है तो इसी बात का स्कैमर्स फायदा उठाते हैं और तुरंत बैंक अकाउंट से पैसे पार कर लेते हैं।

Read more: May Masik Rashifal: इन राशियों के लिए लकी रहेगा मई का महीना, मान सम्मान में होगी बढ़ोतरी, धन लाभ के भी बन रहे योग 

इन बातों का रखें ध्यान

  1. स्कैम जैसी घटना से खुद को सेफ रखने के लिए हमेशा सूझबूझ से कदम उठाएं और अलर्ट मोड में रहें।
  2. यूपीआई पिन, पासवर्ड या ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति के साथ भूल से शेयर न करें।
  3. किसी वेबसाइट पर अगर आप अपनी बैंक डिटेल्स शेयर कर रहे हैं तो जल्दबाजी न करें और सबसे पहले वेबसाइट का URL वेरिफाई करें।
  4. किसी प्रकार के ऑफर के लालच में न आएं और किसी अनजान व्यक्ति से पेमेंट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने की गलती न करें।
  5. डिवाइस में एंटी वायरस/एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर को हमेशा इंस्टॉल रखें। ये ऐप्स आप लोगों को खतरनाक लिंक से बचाने और फेक या वायरस से लैस ऐप्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करने में मदद करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp