सोना चमका, चांदी उछली, जानिए कीमत | Bullion Market :

सोना चमका, चांदी उछली, जानिए कीमत

सोना चमका, चांदी उछली, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 6, 2018/11:03 am IST

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमत बढ़ने और लोकल ज्वेलरी डिमांड के कारण गुरुवार को दिल्ली सराफ बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में उछाल आया। सोना गुरुवार को 170 रुपए बढ़कर 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर हैजबकि इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से चांदी भी 200 रुपए की चढ़कर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

कारोबारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन से पहले लोकल मार्केट में जेवराती मांग बनी है। वैश्विक बाजारों को देखें तो दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और ट्रेड वार की आशंकाओं ने निवेशकों के बीच सोने की मांग बढा दी है।

यह भी पढ़ें : बिहार का सृजन घोटाला, डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन के घर आयकर विभाग ने मारा छापा

वैश्विक बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.15 डॉलर चढ़कर 1,201.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.2 डॉलर की तेजी के साथ 1,208.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.08 डॉलर चमककर 14.24 डॉलर प्रति औंस पर रही।

वेब डेस्क, IBC24