सोना स्थिर, चांदी 100 रुपए फिसली, जानिए कीमत | Bullion Market :

सोना स्थिर, चांदी 100 रुपए फिसली, जानिए कीमत

सोना स्थिर, चांदी 100 रुपए फिसली, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : October 29, 2018/11:19 am IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में दबाव के चलते और स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग सामान्य रहने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं इंडस्ट्रियल डिमांड कम होने से चांदी में 100 रुपए की गिरावट आई। चांदी अब 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

वहीं ग्लोबल मार्केट की बात करें तो लंदन का सोना हाजिर 0.11 फीसदी गिरकर में 1233.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भी 5.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,230.00 डॉलर प्रति औंस पर रहाजबकि ग्लोबल मार्केट में चांदी में तेजी आई और यह 0.4 फीसदी उपर चढ़कर 14.67 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ें : अमृतसर रेल हादसा,हाईकोर्ट ने कहा-लोग खुद ट्रैक पर खड़े थे तो चीफ गेस्ट और सरकार कैसे जिम्मेदार 

बाजार जानकारों के मुताबिक बीते सप्ताह शुक्रवार को लंदन का सोना हाजिर तीन माह से अधिक के उच्चतम स्तर 1243.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। लेकिन, डॉलर के मजबूत होने के कारण बढ़े दबाव से इसके भाव गिर गए।

वेब डेस्क, IBC24