बायजू ने 262 में 240 ट्यूशन सेंटर पर नए बैच शुरू किए

बायजू ने 262 में 240 ट्यूशन सेंटर पर नए बैच शुरू किए

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 10:06 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 10:06 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) बायजू ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म थिंक एंड लर्न ने मंगलवार को कहा कि उसने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए 262 में 240 ट्यूशन सेंटर में कम फीस के साथ नए बैच शुरू किए हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बाकी 22 केंद्रों पर बैच अगले दो सप्ताह में शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारत में शिक्षण केंद्रों के सबसे बड़े नेटवर्क – बायजू ट्यूशन सेंटर (बीटीसी) ने अपने 240 स्थानों पर 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए बैच शुरू कर दिए हैं।

वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए बायजू ने बीटीसी के वार्षिक शुल्क में कटौती भी की है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय