एचएमएसआई की मई में घरेलू बाजार में बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 4,50,589 इकाई पर

एचएमएसआई की मई में घरेलू बाजार में बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 4,50,589 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 05:28 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 05:28 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की मई में घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 4,50,589 इकाई हो गई।

कंपनी ने मई, 2023 में 3,11,144 वाहन बेचे थे।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले महीने निर्यात बढ़कर 41,458 इकाई हो गया, जो पिछले साल समान महीने में 18,249 इकाई था।

बयान में कहा गया, मई में कुल बिक्री बढ़कर 4,92,047 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 3,29,393 इकाई थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय