मंत्रिमंडल ने 2025 रबी सत्र में पीएंडके उर्वरक पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने 2025 रबी सत्र में पीएंडके उर्वरक पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने 2025 रबी सत्र में पीएंडके उर्वरक पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी
Modified Date: October 28, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: October 28, 2025 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को चालू 2025-26 रबी सत्र के लिए फॉस्फोरस और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने चालू रबी सत्र के लिए नाइट्रोजन (एन) के लिए 43.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फॉस्फोरस (पी) के लिए 47.96 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश (के) के लिए 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम और सल्फर (एस) के लिए 2.87 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दर को मंजूरी दी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘2025 रबी के लिए स्वीकृत सब्सिडी पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 14,000 करोड़ रुपये अधिक है।’’ उन्होंने बताया कि पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत सब्सिडी दर आयात मूल्य और पोषक तत्वों की आवश्यकता, सब्सिडी का बोझ और एमआरपी आदि जैसे अन्य कारकों को ध्यान में रख कर तय की गई है।

 ⁠

सब्सिडी दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी। देश के कई हिस्सों में रबी (सर्दियों) की बुवाई शुरू हो गई है। इस मौसम में गेहूं, सरसों और चना मुख्य फसलें हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में