कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली समिति पीएफआरडीए प्रमुख पद के लिए उम्मीदवार का चयन करेगी

कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली समिति पीएफआरडीए प्रमुख पद के लिए उम्मीदवार का चयन करेगी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:05 PM IST,
    Updated On - December 4, 2022 / 01:05 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली एक खोज समिति 16 दिसंबर को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन पद के लिए छांटे गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी।

सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अगले महीने पीएफआरडीए के मौजूदा चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उसके बाद पीएफआरडीए प्रमुख का पद रिक्त हो जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) छांटे गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी।

चुने गए उम्मीदवार का नाम प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

एफएसआरएएससी में कैबिनेट सचिव के अलावा वित्तीय सेवा सचिव और दो स्वतंत्र सदस्य हैं।

एफएसआरएएससी पात्रता के आधार पर इस पद के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी व्यक्ति के नाम की भी सिफारिश करने को भी स्वतंत्र है।

भाषा अजय अजय

अजय