कैग ने असम के 2023-24 के बजट को बताया अवास्तविक, अत्यधिक अनुपूरक अनुदान पर उठाए सवाल
कैग ने असम के 2023-24 के बजट को बताया अवास्तविक, अत्यधिक अनुपूरक अनुदान पर उठाए सवाल
गुवाहाटी, 30 नवंबर (भाषा) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने असम सरकार के 2023-24 के बजट अनुमानों को ‘अवास्तविक और अनुमान से कहीं अधिक’ करार दिया है। कैग ने बताया कि कई मामलों में मूल आवंटित राशि को खर्च भी नहीं किया गया, फिर भी अनुपूरक अनुदान स्वीकृत कर लिए गए।
कैग ने कई स्वायत्त परिषदों तथा अन्य निकायों द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र तथा वार्षिक लेखे जमा न करने की बात भी कही।
विधानसभा में शनिवार को पेश 2023-24 की राज्य वित्त संबंधी कैग रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार के बजट अनुमान ‘लगातार अवास्तविक और अधिक’ बने रहे। राज्य ने 1,69,966.13 करोड़ रुपये के अनुदान एवं विनियोग के मुकाबले केवल 1,39,449.66 करोड़ रुपये ही खर्च किए, जिसके कारण कुल 30,516.47 करोड़ रुपये बच गए। यह बचत कुल अनुदान एवं विनियोग का 17.95 प्रतिशत थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि यह बचत केवल कागजी थी, क्योंकि वास्तव में खर्च के लिए धन उपलब्ध ही नहीं था, क्योंकि वास्तविक प्राप्तियां अनुमानित 1,65,215.70 करोड़ रुपये के मुकाबले केवल 1,38,830.79 करोड़ रुपये ही थीं।
कुल बची राशि में मात्र 0.35 प्रतिशत (107.08 करोड़ रुपये) ही वापस की गई, जिसके कारण अन्य विभाग इस राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाए। इससे वित्तीय प्रबंधन की खराब स्थिति का संकेत मिलता है।
कैग ने यह भी कहा कि वित्त विभाग ‘‘लगातार बचत करने वाले विभागों की समीक्षा करे तथा उनके लिए यथार्थवादी बजट आवंटन और व्यय की निगरानी करे।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



