Priyanka Chaturvedi: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल का मुद्दा पहुंचा संसद, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र लिखकर कर दी ये बड़ी मांग, देखें वीडियो

Priyanka Chaturvedi: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल का मुद्दा पहुंचा संसद, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र लिखकर कर दी ये बड़ी मांग, देखें वीडियो

Priyanka Chaturvedi: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल का मुद्दा पहुंचा संसद, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र लिखकर कर दी ये बड़ी मांग, देखें वीडियो

Priyanka Chaturvedi/Image Source: IBC24

Modified Date: December 5, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: December 5, 2025 12:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IndiGo फ्लाइट्स कैंसिल का मुद्दा संसद पहुंचा
  • प्रियंका चतुर्वेदी ने सदन में उठाया मुद्दा
  • लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

नई दिल्ली: Priyanka Chaturvedi: शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन में रुकावट और इसके कारण यात्रियों को हो रही परेशानियों पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देशभर में यात्रियों को उड़ानों में लगातार हो रही देरी और कैंसिलेशन से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

IndiGo फ्लाइट्स कैंसिल का मुद्दा संसद पहुंचा (Indigo Airlines cancellations)

Priyanka Chaturvedi: प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में कहा कि मैंने एक कॉलिंग अटेंशन दिया है। मुझे उम्मीद थी कि सिविल एविएशन मंत्री कल ही संसद में जानकारी देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंत्री ने देर रात एक बैठक की और कुछ निर्देश जारी किए, लेकिन यदि इतनी सारी फ्लाइट्स अभी भी कैंसिल हो रही हैं तो इन निर्देशों का क्या मतलब है? उन्होंने आगे कहा मुझे अभी पता चला है कि इंडिगो ने दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 3 बजे तक अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। DGCA पैसेंजर्स को एक तरफ रखकर एयरलाइन की ज़रूरतें पूरी करने में लगी है, जबकि उसे एयरलाइन के संचालन को रेगुलेट करना चाहिए।

प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस (Priyanka Chaturvedi suspension notice)

Priyanka Chaturvedi: प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि अगर आप बढ़ते हवाई किराए और यात्रियों की लगातार शिकायतों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, तो सिविल एविएशन मंत्रालय को बंद कर दिया जाए। यह मामला तब और तूल पकड़ गया जब कई उड़ानें देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट्स से कैंसिल हो गईं और यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।