cbic abolishes licence renewal : Hindi news about licence renewal

सीबीआईसी ने सीमा शुल्क बिचौलियों के लिए लाइसेंस नवीनीकरण आवश्यकता को समाप्त किया

सीबीआईसी ने सीमा शुल्क बिचौलियों के लिए लाइसेंस नवीनीकरण आवश्यकता को समाप्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : July 24, 2021/11:37 pm IST

Cbic abolishes licence renewal

नयी दिल्ली 24 जुलाई (भाषा) सीबीआईसी ने सीमा शुल्क बिचौलियों (ब्रोकर) और अधिकृत कैरियर्स के लिए सीमित समय के बाद फिर से लाइसेंस जारी करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। इससे व्यापार के लिए अनुपालन बोझ कम होगा।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इसके लिए सीमा शुल्क बिचौलिया लाइसेंसिंग विनियम, 2018 और सी कार्गो मेनिफेस्ट और ट्रांसशिपमेंट विनियम, 2018 में संशोधन किया है।

इस संशोधन से इस तरह के मौजूदा लाइसेंस या पंजीकरण की आजीवन वैधता होगी।

Cbic abolishes licence renewal : सीबीआईसी ने एक बयान में कहा, ‘सीबीआईसी ने 23 जुलाई से सीमा शुल्क बिचौलियों और अधिकृत कैरियर्स के लिए सिमित समय के बाद फिर से लाइसेंस या पंजीकरण जारी करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। इससे व्यापार पर पड़ने वाले अनुपालन बोझ को कम करने में काफी मदद मिलेगी।’

भाषा जतिन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers