वॉकी-टॉकी की बिक्री के लिए आठ ई-कॉमर्स मंचों पर सीसीपीए ने जुर्माना लगाया
वॉकी-टॉकी की बिक्री के लिए आठ ई-कॉमर्स मंचों पर सीसीपीए ने जुर्माना लगाया
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ई-कॉमर्स मंचों पर वॉकी-टॉकी की बिना अनुमति और नियमों के विपरीत बिक्री के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए आठ कंपनियों पर कुल 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इन कंपनियों पर यह कार्रवाई उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 और दूरसंचार नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई है।
सीसीपीए ने 13 ई-कॉमर्स कंपनियों- चिमिया, जियोमार्ट, टॉक प्रो, मीशो, मास्कमैन टॉयज, ट्रेडइंडिया, अंतरिक्ष टेक्नोलॉजीज, वरदानमार्ट, इंडियामार्ट, मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक मार्केटप्लेस), फ्लिपकार्ट, कृष्णा मार्ट और अमेजन को नोटिस जारी किए थे।
मामले की जांच में विभिन्न ई-कॉमर्स मंचों पर 16,970 से अधिक गैर-अनुपालन उत्पाद सूचीबद्ध पाए गए।
उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मीशो, मेटा प्लेटफॉर्म्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि चिमिया, जियोमार्ट, टॉक प्रो और मास्कमैन टॉयज पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि इनमें से मीशो, मेटा, चिमिया, जियोमार्ट और टॉक प्रो ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है।
सीसीपीए के मुताबिक, कई मंच ऐसे पर्सनल मोबाइल रेडियो (पीएमआर) की बिक्री की सुविधा दे रहे थे जो लाइसेंस-मुक्त 446.0-446.2 मेगाहर्ट्ज बैंड से बाहर संचालित होते हैं और जिनके लिए अनिवार्य ‘इक्विपमेंट टाइप अप्रूवल’ (ईटीए) यानी लाइसेंस की जानकारी नहीं दी गई थी।
नियमों के तहत इन उपकरणों के आयात, बिक्री या उपयोग से पहले ईटीए लेना अनिवार्य होता है।
प्राधिकरण ने ‘बिक्री मध्यस्थ’ होने की दलील को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे मंच निष्क्रिय माध्यम नहीं हैं और उन्हें पर्याप्त सावधानी बरतनी होगी।
सीसीपीए ने वॉकी-टॉकी सहित रेडियो उपकरणों की अवैध ऑनलाइन बिक्री रोकने के लिए 2025 में नए दिशा-निर्देश भी अधिसूचित किए हैं, जिनमें स्व-ऑडिट, प्रमाणपत्र प्रकाशन और स्वचालित निगरानी व्यवस्था अनिवार्य की गई है।
सीसीपीए ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति रेडियो उपकरण की बिक्री से कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और आपात सेवाओं के संचार में बाधा पड़ सकती है।
हालांकि अंतरिक्ष टेक्नोलॉजीज, इंडियामार्ट, ट्रेडइंडिया डॉट कॉम, वरदानमार्ट और कृष्णा मार्ट से जुड़े पांच मामलों में अभी जांच जारी है और सुनवाई के विभिन्न चरणों में हैं।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook


