GGU Bilaspur News: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया हंगामा, देर रात किया कुलपति निवास का घेराव, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
GGU Bilaspur News: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा किया है। छात्रों ने कुलपति निवास को घेर दिया और जमकर नारेबाजी की।
GGU Bilaspur News/Image Credit: IBC24.IN
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी आए दिन चर्चा में रहती है।
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा किया है।
- छात्रों ने कुलपति के निवास को घेर दिया और जमकर नारेबाजी की।
GGU Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी आए दिन चर्चा में रहती है। पिछले कुछ समय से यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसे मामले हुए हैं, जिसकी हर तरफ चर्चा होती रही है। वहीं वहीं एक बार फिर से गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा किया है (GGU Bilaspur News)। इतना ही नहीं हंगामा करने वाले छात्रों ने कुलपति के निवास को घेर दिया और जमकर नारेबाजी की।
छात्रों ने इस वजह से किया प्रदर्शन
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के आंबेडकर हॉस्टल के छात्रों ने देर रात कुलपति निवास का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की (GGU Bilaspur student protests news)। छात्रों ने हॉस्टल मेस की बदहाल व्यवस्था को लेकर ये प्रदर्शन किया। छात्र खानें की ख़राब क्वालिटी से नाराज है। छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि, खाने की क्वालिटी ठीक की जाए, लेकिन उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इन्ही सब से आक्रोशित छात्रों ने बीती रात कुपलपाती निवास का घेराव कर दिया ,
छात्र को मारने चाकू लेकर दौड़ा रसोइया
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, हाल ही में, तात्या भील बॉयज़ हॉस्टल के मेस में नाश्ता लेने गए बीटेक छात्र हर्ष अग्रवाल पर रसोइए द्वारा चाकू से हमले की कोशिश का मामला सामने आया था (GGU Bilaspur News)। रसोइए का हाथ में चाकू लेकर छात्र को दौड़ाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। नाश्ते का समय समाप्त होने के बाद नाश्ता मांगने को लेकर छात्र और मेस कर्मियों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि मेस में काम करने वाले दीपेंद्र और दीपक केवट ने छात्र के साथ मारपीट की और चाकू लेकर उसे दौड़ाने लगे।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Big Sex Racket Busted News: लड़कियां रखती थी फ़ोन पर गंदे वीडियो!.. फिर शुरू होता था जिस्मफरोशी का खेल, यहां हुई बड़ी छापेमारी..
- Petrol Diesel Price Today 14 Jan 2026: पेट्रोल पंप जाने से पहले रुकिए! 14 जनवरी को जारी हुए नए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां तुरंत करें चेक
- Stock Market Today: निवेशकों की बढ़ेगी धड़कन! गिफ्ट निफ्टी के संकेत अच्छे नहीं, शेयर बाजार पर मंडराया गिरावट का साया

Facebook


