डॉलर के मुकाबले चीन का युआन 14 साल के सबसे निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले चीन का युआन 14 साल के सबसे निचले स्तर पर

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 05:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बीजिंग, 28 सितंबर (एपी) चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा घरेलू मुद्रा में गिरावट को रोकने के प्रयासों के बावजूद बुधवार को डॉलर के मुकाबले युआन गिरकर 14 साल के निचले स्तर पर आ गया।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के बाद ऊंचे रिटर्न की संभावना ने निवेशकों को अपनी मुद्राओं को डॉलर में बदलने के लिए प्रेरित किया है।

युआन की विनियम दर में कमजोरी से चीनी निर्यातकों को विदेशों में अपना सामान सस्ते में भेजने में मदद मिलती है। लेकिन इसके कारण अर्थव्यवस्था से पूंजी की निकासी भी होती है।

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले युआन गिरकर 7.2301 प्रति डॉलर पर आ गया, जो जनवरी 2008 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है।

गौरतलब है कि एक युआन की कीमत पहले लगभग 13.8 सेंट थी, जो इस साल मार्च के उच्चतम स्तर से 15 प्रतिशत कम है। एक डॉलर 100 सेंट के बराबर होता है।

एपी जतिन अजय

अजय