यंत्रीकृत कोयला परिवहन के लिये पहचानी गयी 35 खनन परियोजनाओं की निविदा कोल इंडिया ने जारी की

यंत्रीकृत कोयला परिवहन के लिये पहचानी गयी 35 खनन परियोजनाओं की निविदा कोल इंडिया ने जारी की

यंत्रीकृत कोयला परिवहन के लिये पहचानी गयी 35 खनन परियोजनाओं की निविदा कोल इंडिया ने जारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 16, 2020 11:51 am IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने उन 35 खनन परियोजनाओं के लिये निविदा जारी की है, जिन्हें कोयले की यंत्रीकृत ढुलाई के लिये पहचाना गया है।

कंपनी ने इसके अलावा 12,500 करोड़ की लागत से कोयला हैंडलिंग प्लांट और साइलो बनाने के लिये भी निविदा जारी की है।

यंत्रीकृत ढुलाई के तहत कोयले को पाइप लाइन कन्वेयर बेल्ट मोड के माध्यम से ढोया जाता है। यह स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देता है। सड़कों पर कोयले से भरे ट्रकों की आवाजाही कम होने से यह खदानों के पास रहने वाले लोगों के लिये धूल प्रदूषण को कम करता है।

 ⁠

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने योजना के अनुसार सितंबर 2020 तक के पहले चरण के तहत सभी 35 परियोजनाओं के लिये निविदाएं जारी कर दी है। इससे सड़क के रास्ते ढुलाई के बजाय यंत्रीकृत ढुलाई प्रक्रिया को अपनाने की कोल इंडिया की पहल को गति मिल गयी है।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में