कॉफी डे एंटरप्राइजेज का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 114.16 करोड़ रुपये पर

कॉफी डे एंटरप्राइजेज का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 114.16 करोड़ रुपये पर

कॉफी डे एंटरप्राइजेज का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 114.16 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 30, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: May 30, 2025 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कम होकर 114.16 करोड़ रुपये रह गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 296.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 268.03 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 250.65 करोड़ रुपये था।

 ⁠

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 24 प्रतिशत बढ़कर 313.54 करोड़ रुपये हो गया।

समीक्षाधीन अवधि में सीडीईएल की कुल आय (अन्य आय मिलाकर) 8.35 प्रतिशत बढ़कर 279.23 करोड़ रुपये हो गई।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में भी सीडीईएल का शुद्ध घाटा कम होकर 143.20 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले 307.43 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में, सीडीईएल की कुल एकीकृत आय मामूली रूप से बढ़कर 1,125.64 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में