कंपनी इंडोनेशिया में विनिर्माण पर विचार कर रही है: एप्पल के सीईओ

कंपनी इंडोनेशिया में विनिर्माण पर विचार कर रही है: एप्पल के सीईओ

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 11:52 AM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 11:52 AM IST

जकार्ता, 17 अप्रैल (एपी) एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात के बाद कहा कि कंपनी इंडोनेशिया में विनिर्माण पर विचार कर रही है।

कुक ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने देश में विनिर्माण को लेकर राष्ट्रपति की इच्छा के बारे में बात की और हम इस पर ध्यान देंगे।’’

कुक ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इंडोनेशिया में निवेश की अनंत क्षमता है। मुझे लगता है कि निवेश करने के लिए बहुत से बेहतरीन स्थान हैं। हम निवेश कर रहे हैं। हम देश में विश्वास रखते हैं।’’

कुक ने एक दिन पहले हनोई में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि एप्पल वियतनाम में अधिक निवेश करने और दक्षिण पूर्व एशियाई विनिर्माण केंद्र में आपूर्तिकर्ताओं पर अधिक खर्च करने योजना बना रहा है।’’

एपी निहारिका

निहारिका