कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 9.88 प्रतिशत बढ़ा

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 9.88 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 9.88 प्रतिशत बढ़कर 301.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कॉनकॉर ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 274.14 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 2,417.87 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,281.75 रुपये थी।

कॉनकोर ने कहा कि उसके बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये (50 प्रतिशत) का अंतिम लाभांश घोषित किया है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय