त्योहारी सीजन में बैंक से निकाल पाएंगे सिर्फ इतने रुपए, RBI ने इस वजह से दो बैंकों पर लगाए प्रतिबंध
त्योहारी सीजन में बैंक से निकाल पाएंगे सिर्फ इतने रुपए! Cooperative Bank News: RBI Restrictions on Cash Withdrawal
South Indian Bank changed interest rates
लखनऊः Cooperative Bank News नियमों की अनदेखी करने वाले बैंकों के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आरबीआई ने एक बाद फिर दो बैंकों की कई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि आरबीआई की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों में ग्राहकों की निकासी सीमा भी शामिल है। रिजर्व बैंक ने कहा कि ये अंकुश इन बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए हैं।
Cooperative Bank News मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई ने लखनऊ शहरी सहकारी बैंक और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर की कई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब लखनऊ शहरी सहकारी बैंक के ग्राहक 30,000 रुपए से ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर के मामले में निकासी की सीमा प्रति ग्राहक 50,000 रुपए है। दोनों बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कर्ज नहीं दे सकते हैं और कोई निवेश नहीं कर सकते हैं। बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेंगे।
Read More: TET Admit Card : इस दिन होगा टीईटी का एग्जाम, ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
आरबीआई की बैंकों पर सख्ती का सिलसिला जारी है। बीते कुछ समय से आरबीआई लगातार कई बैंकों पर प्रतिबंध लगा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा सहकारी बैंक हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से ग्राहकों को भी मुश्किलें हो रही हैं।

Facebook



