कोविड-19: अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार 13 प्रतिशत गिरा

कोविड-19: अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार 13 प्रतिशत गिरा

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) शोध फर्म कैनालिस के अनुसार भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच इस साल अप्रैल-जून तिमाही में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले स्मार्टफोन की आवक 13 प्रतिशत घटकर 3.24 करोड़ इकाई रह गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले स्मार्टफोन की आवक में 87 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। गौरतलब है कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही में सख्त लॉकडाउन के चलते दो महीने कारोबार लगभग पूरी तरह बंद था।

जून 2021 तिमाही में शाओमी 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी (95 लाख इकाई की आवक) के साथ शीर्ष पर थी, जबकि इसके बाद सैमसंग 17 प्रतिशत (55 लाख) हिस्सेदारी के साथ दूसरे और विवो (54 लाख) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी चौथे स्थान और ओप्पो पांचवे स्थान पर रहे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय