वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी | Crude oil prices soften in futures market

वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी

वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 17, 2020/11:59 am IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल 0.07 प्रतिशत टूटकर 2,938 रुपये प्रति बैरल पर आ गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने की डिलिवरी के लिये कच्चा तेल 2 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 2,938 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ। इसमें 4,159 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

वहीं अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये कच्चा तेल 4 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,969 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 293 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.59 प्रतिशत गिरकर 41.97 डॉलर प्रति बैरल पर था।

भाषा रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)