दाना इनकॉर्पोरेटेड ने 1.8 करोड डॉलर में स्विच मोबिलिटी में एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

दाना इनकॉर्पोरेटेड ने 1.8 करोड डॉलर में स्विच मोबिलिटी में एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - July 30, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन शाखा स्विच मोबिलिटी ने शुक्रवार कहा कि दाना इनकॉर्पोरेटेड ने 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर (130 करोड़ रुपये से अधिक) में उसकी एक प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्विच मोबिलिटी ने दाना के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ई-बस और ईवी वाणिज्यिक वाहन के इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन घटकों की आपूर्ति के लिए दाना को तरजीह दी जाएगी।

स्विच मोबिलिटी के अध्यक्ष धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘इस समझौते के साथ दाना न केवल स्विच के लिए एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता बन गया है, बल्कि वह कंपनी में 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश भी करेगा, जो लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय