मूल्य वर्धित इस्पात के लिये पीएलआई योजना के तहत आवेदन देने की समयसीमा 31 जुलाई तक बढ़ी

मूल्य वर्धित इस्पात के लिये पीएलआई योजना के तहत आवेदन देने की समयसीमा 31 जुलाई तक बढ़ी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) सरकार ने विशेष इस्पात यानी मूल्य वर्धित स्टील के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन देने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 कर दी है। यह चौथा मौका है जब समयसीमा बढ़ायी गयी है।

शुरू में मूल्य वर्धित इस्पात विनिर्माताओं के लिये पीएलआई योजना के तहत आवेदन देने की अंतिम तारीख 29 मार्च थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल और फिर 31 मई, 2022 किया गया।

इस्पात मंत्रालय की 29 जून को जारी अधिसूचना के अनुसार पीएलआई योजना के तहत मूल्य वर्धित इस्पात के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 कर दी गयी है। इसके तहत आवेदन 31 जुलाई, 2022 तक दिये जा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में मूल्य वर्धित इस्पात के विनिर्माण को गति देने के लिये पिछले साल 22 जुलाई को 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।

इस कदम से 40,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश और 5.25 लाख रोजगार सृजित होने का अनुमान है।

भाषा

रमण

रमण