डेक्कन गोल्ड माइंस ने मोज़ाम्बिक में पांच लिथियम ब्लॉक में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

डेक्कन गोल्ड माइंस ने मोज़ाम्बिक में पांच लिथियम ब्लॉक में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 05:05 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) देश की एकमात्र सूचीबद्ध सोने की खोज व खनन करने वाली कंपनी डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड (डीजीएमएल) ने अफ्रीका के मोजाम्बिक में पांच लिथियम ब्लॉक में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

यह डीजीएमएल को ऑल्टो लिगोन्हा पेगमाटाइट बेल्ट के भीतर रखता है, जो विश्व स्तर पर लिथियम-सीज़ियम-टैंटलम (एलसीटी) पेगमाटाइट्स के समृद्ध भंडार के लिए जाना जाता है। यह लिथियम, टैंटलम और बेरिलियम की खनन के लिए महत्वपूर्ण है।

महत्वपूर्ण खनिज रियायती ब्लॉक को डीजीएमएल की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई डेक्कन गोल्ड एफजेडसीओ (संयुक्त अरब अमीरात) के जरिये हासिल किया गया है।

डेक्कन गोल्ड माइंस के प्रबंध निदेशक हनुमा पार्ली ने कहा, ‘‘ मैग्निफिका समूह के साथ संयुक्त उद्यम, ‘अपस्ट्रीम’ क्षमताओं और अंततः ‘मिडस्ट्रीम’ क्षमताओं में तालमेल स्थापित करेगा जो बढ़ते भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेगा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय