दीपा ज्वेलर्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए
दीपा ज्वेलर्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) दीपा ज्वेलर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए कोष जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।
सोमवार को जमा विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, हैदराबाद की कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के ताजा निर्गम के साथ-साथ प्रवर्तकों… आशीष अग्रवाल और सीमा अग्रवाल द्वारा 11,848,340 शेयरों का बिक्री पेशकश शामिल है।
कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कार्यों के लिए करेगी।
वर्ष 2016 में बनी यह कंपनी हॉलमार्क वाली सोने स्वर्ण आभूषणों की एक संगठित बी2बी (कंपनियों के बीच) डिजाइनर, प्रसंस्करणकर्ता और आपूर्तिकर्ता है। इसका काम मुख्य रूप से तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में है।
वित्तीय मोर्चे पर, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व 1,397 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 40.5 करोड़ रुपये रहा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



