दीपक फर्टिलाइजर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश मेहता एफएआई के नए चेयरमैन चुने गए

दीपक फर्टिलाइजर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश मेहता एफएआई के नए चेयरमैन चुने गए

दीपक फर्टिलाइजर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश मेहता एफएआई के नए चेयरमैन चुने गए
Modified Date: June 2, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: June 2, 2025 6:57 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्प के प्रबंध निदेशक शैलेश सी मेहता को भारतीय उर्वरक संघ (एफएआई) का नया चेयरमैन चुना गया है।

इससे पहले पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन सुरेश कृष्णन उर्वरक निकाय के चेयरमैन थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उद्योग में चार दशक से अधिक के अनुभव के साथ मेहता ने पांच साल से अधिक समय तक पश्चिमी क्षेत्र के लिए एफएआई के चेयरमैन के रूप में भी काम किया।

 ⁠

वह दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएफपीसीएल) की अनुषंगी कंपनी महाधन एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे, भारतीय किसान और कृषि उत्पादकता को विश्व मानचित्र पर ऊपर उठाने के लिए सरकार, उद्योग और किसानों के बीच एक सेतु के बतौर उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने का वास्तव में सौभाग्य मिला है।’’

उन्होंने कहा कि खाद्य की कमी से वैश्विक कृषि निर्यातक होने तक की भारत की यात्रा उल्लेखनीय रही है। उर्वरक उद्योग इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, तथा अब इसका ध्यान अधिक संतुलित और पोषक-कुशल उर्वरकों पर है, जो टिकाऊ विकास को बढ़ावा देते हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में