दिल्ली सरकार ने दिवाली पर शराब बिक्री से 600 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया

दिल्ली सरकार ने दिवाली पर शराब बिक्री से 600 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया

दिल्ली सरकार ने दिवाली पर शराब बिक्री से 600 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया
Modified Date: October 23, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: October 23, 2025 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) दिवाली के दौरान शराब की खुदरा बिक्री से दिल्ली सरकार को करीब 600 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व मिला है जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत अधिक है।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवाली से पहले 15 दिन के दौरान सरकारी शराब बिक्री दुकानों से 594 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई थी। वर्ष 2024 में इसी अवधि में यह बिक्री 516 करोड़ रुपये रही थी।

अधिकारी ने कहा, “इस वर्ष दिवाली से पहले पखवाड़े में शराब की कुल बिक्री राशि में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।”

 ⁠

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) से कुल राजस्व 4,192.86 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3,731.79 करोड़ रुपये था।

दिवाली के दौरान बढ़ी बिक्री से आबकारी विभाग को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में 6,000 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य को पार किया जा सकता है। नए साल के मौके पर होने वाली मांग से भी इसे समर्थन मिलने की संभावना है।

बजट 2025-26 में उत्पाद शुल्क का लक्ष्य 7,000 करोड़ रुपये रखा गया था, जिसे बाद में संशोधित कर 6,000 करोड़ रुपये कर दिया गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में