निर्यात की मांग, माल की कमी से सोयाबीन दाना कड़क, बाकी तेल तिलहनों में नरमी

निर्यात की मांग, माल की कमी से सोयाबीन दाना कड़क, बाकी तेल तिलहनों में नरमी

  •  
  • Publish Date - March 2, 2021 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) निर्यात के सोयाबीन के बेहतर दाने की बढ़ती मांग और स्टॉक खाली होने के साथ कल रात शिकागो एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत के सुधार की वजह से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन दाना में सुधार आया जबकि स्थानीय माग कमजोर होने से इसके तेल में गिरावट आई।

बाजार के जानकार सूत्रों के अनुसार निर्यात के लिए सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की अच्छी मांग है जिसमें सोयाबीन के बेहतर दानों का उपयोग किया जाता है। मुर्गी दाने के लिए सोयाबीन खली (डीओसी) की भारी मांग है लेकिन मध्यप्रदेश में सोयाबीन की ऊपज असमय बरसात के कारण प्रभावित होने से वहां काफी फसल दागी हैं। पाइपलाइन में सोयाबीन का स्टॉक की कमी है। इसके अलावा शिकागो में 0.5 प्रतिशत का सुधार रहने से सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज की कीमतों में सुधार आया। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मांग कमजोर रहने से सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और आयात किये जाने वाले सोयाबीन डीगम की तेल कीमतें हानि दर्शाती बंद हुई।

उन्होंने कहा कि सूरजमुखी तेल के आयात का भाव 1,565 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 1,570 डॉलर हो गया।

उन्होंने कहा कि कल रात मलेशिया एक्सचेंज के लगभग एक प्रतिशत टूटने और स्थानीय मांग कम रहने से सीपीओ और पामोलीन तेलों के भाव भी हानि दर्शाते बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक बढ़ रही है और इसकी नये फसल से मिलने वाली तेल में अभी हरापन है। स्थानीय मांग कमजोर होने से सरसों तेल तिलहनों के भाव भी हानि दर्शाते बंद हुए।

सामान्य कारोबार के बीच बिनौला तेल कीमत पूर्वस्तर पर बंद हुआ।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,200 – 6,250 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 6,020- 6,085 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,850 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,380 – 2,440 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,985 -2,075 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,115 – 2,230 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 13,500 – 16,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,600 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,650 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,100 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,500 रुपये।

पामोलिन कांडला 11,500 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी 5,350 – 5,400 रुपये,

लूज में 5,200- 5,250 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,530 रुपये

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर