डीजीसीए ने इंडिगो पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
डीजीसीए ने इंडिगो पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उदयपुर हवाई अड्डे पर इंस्ट्रूमेंट उड़ान प्रक्रिया से संबंधित उल्लंघन के लिए इंडिगो पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने मंगलवार को बीएसई को जुर्माने की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
कंपनी ने कहा, ‘जुर्माना, कंपनी द्वारा उदयपुर हवाई अड्डे के लिए तैयार की गई ‘स्टैंडर्ड इंस्ट्रूमेंट डिपार्चर (एसआईडी) इंस्ट्रूमेंट उड़ान प्रक्रिया (आईएफपी)’ को लागू करने से संबंधित है।’
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



