Amit Baghel surrender News: अमित बघेल ने किया सरेंडर.. राजधानी के इस थाने में वकील के साथ पहुंचे, हेट स्पीच मामले में थे फरार..
Amit Baghel surrender News: बताया जा रहा है कि, थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमित बघेल के कार्यकर्ता मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस और समर्थकों के बीच हलचल बढ़ गई है, वहीं सरेंडर के बाद अब आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Amit Baghel surrender News || Image- IBC24 Archive
- अमित बघेल ने थाने में सरेंडर
- हेट स्पीच मामले में फरार थे
- थाने बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
Amit Baghel surrender News: रायपुर: हेट स्पीच मामले में फरार चले रहे आरोपी अमित बघेल ने सरेंडर कर दिया है। अमित बघेल ने देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर किया है। अमिउनके खिलाफ प्रदेश भर में जोरदार आंदोलन हुआ था जबकि देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। रायपुर पुलिस ने अमित बघेल पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। अमित बघेल के वकील भी थाने पहुँच गए है।
Amit Baghel surrender News: बताया जा रहा है कि, थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमित बघेल के कार्यकर्ता मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस और समर्थकों के बीच हलचल बढ़ गई है, वहीं सरेंडर के बाद अब आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें: –
- साइबर सुरक्षा उत्पाद कंपनियों का राजस्व 2026 तक छह अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान: डीएससीआई
- नोकिया ने डेवलपरों को नेटवर्क क्षमताएं मुहैया कराने के लिए एयरटेल से साझेदारी की
- मुंबई में 4.96 मीटर ऊंची लहरें आने की आशंका, लोगों से समुद्र तट से दूर रहने की अपील

Facebook



