डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन वृद्धि

डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन वृद्धि

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 03:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Diesel price rates today Hindi : नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) डीजल की कीमत में सोमवार को 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी। पिछले हफ्ते से लगातार तीसरी बार कीमत बढ़ायी गयी है जबकि उससे पिछले कुछ हफ्तों में कीमत में कमी की गयी थी।

सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में डीजल की कीमत बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 96.94 रुपये प्रति लीटर हो गयी।

हालांकि पेट्रोल की कीमत नहीं बदली। दिल्ली में इसकी कीमत 101.19 रुपये और मुंबई में 107.26 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन वृद्धि की गयी और 24 सितंबर के बाद से यह तीसरा दिन है, जब सरकारी तेल कंपनियों ने दरों में वृद्धि का तीन हफ्ते का अंतराल समाप्त किया था।

कुल मिलाकर, डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जबकि 18 जुलाई से पांच सितंबर के बीच कीमतों में कुल 1.25 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में 2018 के बाद से उच्चतम वृद्धि के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है।

सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने 24 सितंबर को दैनिक मूल्य बदलाव फिर से शुरू कर दिया जिसके साथ ही पांच सितंबर से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गयी।

भाषा प्रणव मनीषा

मनीषा