नौवहन महानिदेशालय ने ईरानी बंदरगाहों पर भारतीय नाविकों को सतर्कता बरतने को कहा

नौवहन महानिदेशालय ने ईरानी बंदरगाहों पर भारतीय नाविकों को सतर्कता बरतने को कहा

नौवहन महानिदेशालय ने ईरानी बंदरगाहों पर भारतीय नाविकों को सतर्कता बरतने को कहा
Modified Date: June 13, 2025 / 08:52 pm IST
Published Date: June 13, 2025 8:52 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) ईरान पर इजराइल के हमले के बाद नौवहन महानिदेशालय ने शुक्रवार को सभी भारतीय नाविकों और ईरानी बंदरगाहों में परिचालन करने वाले या होर्मुज जलडमरूमध्य से गुजरने वाले जहाजों को सावधानी बरतने की सलाह दी।

भारत के समुद्री परिवहन नियामक ने एक परामर्श में यह भी कहा कि मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए नाविकों को सतर्क रहना चाहिए, अनावश्यक आवाजाही से बचना चाहिए और स्थानीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

इसके साथ ही महानिदेशालय ने जहाजरानी कंपनियों, नाविकों की वैध भर्ती करने वाली आरपीएसएल एजेंसियों और समुद्री क्षेत्र के हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे चालक दल की सुरक्षा पर सक्रिय रूप से नजर रखें और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से अद्यतन रहें।

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने ईरान में विभिन्न परमाणु ठिकानों पर हमले किए हैं। इसके बाद से पश्चिम एशिया क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इस घटनाक्रम पर चिंता जताते हुए कहा कि परमाणु ठिकानों पर हमलों से संबंधित रिपोर्टों सहित उभरती स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

इसके साथ ही भारत ने दोनों पक्षों से किसी भी तरह के आक्रामक कदम से बचने का आग्रह किया।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में