डीमार्ट का तीसरी तिमाही में परिचालन राजस्व 17.2 प्रतिशत बढ़ा

डीमार्ट का तीसरी तिमाही में परिचालन राजस्व 17.2 प्रतिशत बढ़ा

डीमार्ट का तीसरी तिमाही में परिचालन राजस्व 17.2 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: January 2, 2024 / 10:07 pm IST
Published Date: January 2, 2024 10:07 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) खुदरा शृंखला डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर परिचालन राजस्व 17.18 प्रतिशत बढ़कर 13,247.33 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे परिचालन से 11,304.58 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स 30 सितंबर तक देशभर में 341 स्टोर का संचालन कर रही थी। राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा प्रवर्तित डीमार्ट बाजारों में बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करती है।

 ⁠

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में