दूरसंचार विभाग ने दिल्ली में 140 गैरकानूनी मोबाइल सिग्नल बूस्टर हटाए

दूरसंचार विभाग ने दिल्ली में 140 गैरकानूनी मोबाइल सिग्नल बूस्टर हटाए

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) दूरसंचार विभाग के वायरलेस प्रौद्योगिकी निगरानी समूह ने राष्ट्रीय राजधानी में एक सप्ताह तक चली छापेमारी के दौरान 140 गैरकानूनी मोबाइल सिग्नल बूस्टर हटाए हैं।

यह छापेमारी 18 से 24 फरवरी के दौरान कनॉट प्लेस, हौज खास और नेहरू प्लेस इलाकों में की गई।

दूरसंचार विभाग के वायरलेस निगरानी संगठन के इंजीनियर इन्चार्ज देवेंद्र कुमार राय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके जरिये लोगों को बताया जा रहा है कि वे गैरकानूनी मोबाइल सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल नहीं करें।’’

राय ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान लोगों ने स्वैच्छिक तरीके से मोबाइल सिग्नल बूस्टर को सरेंडर किया। इस दौरान 140 बूस्टर हटाए गए। इससे इन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार हुआ।’’

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएमओ निदेशक और विभाग के प्रमुख आर के सक्सेना की निगरानी में 2018 में निरीक्षण और जागरूकता अभियान शुरू किया गया था। 2020 में करीब 400 अवैध मोबाइल सिग्नल बूस्टर हटाए गए हैं।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर