डीपीआईआईटी ने उत्पादन आंकड़े जमा करने की व्यवस्था पर सीमेंट उद्योग के साथ बैठक की
डीपीआईआईटी ने उत्पादन आंकड़े जमा करने की व्यवस्था पर सीमेंट उद्योग के साथ बैठक की
नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने उत्पादन आंकड़े जमा करने की व्यवस्था पर सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
इस समय सीमेंट उत्पादन के आंकड़े डीपीआईआईटी द्वारा सीमेंट सूचना प्रणाली (सीआईएस) पोर्टल के जरिए जमा की जाती है।
कुछ संयंत्र हालांकि नियमित रूप से आंकड़े उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।
यह कवायद इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीमेंट उत्पादन के आंकड़ों का उपयोग सरकार नीतिगत निर्णयों और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की गणना के लिए करती है।
डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि मजबूत और सटीक आंकड़ों से सीमेंट उद्योग सहित सभी को सही फैसले लेने में मदद मिलेगी।
बयान में कहा गया, ”विभिन्न एजेंसियां और निवेशक भी इस आंकड़े पर भरोसा करते हैं। उन्होंने सीमेंट उद्योग से उत्पादन के आंकड़े नियमित रूप से जमा करने का अनुरोध किया।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



