डॉ रेड्डीज को लेनलिडोमाइड कैप्सूल के लिए एफडीए की मंजूरी

डॉ रेड्डीज को लेनलिडोमाइड कैप्सूल के लिए एफडीए की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

हैदराबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) से लेनलिडोमाइड कैप्सूल के लिए उसके अब्रीवीएटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन (एएनडीए) को अंतिम मंजूरी दी है।

कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक यूएसएफडीए ने 2.5 मिलीग्राम और 20 मिलीग्राम क्षमता वाले लेनलिडोमाइड कैप्सूल को मंजूरी दी। इसके साथ ही पांच मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम क्षमता वाले कैप्सूल को अस्थायी मंजूरी दी गई है।

लेनलिडोमाइड का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय