आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने बीते वित्त वर्ष में मृत्यु दावों में 1,867 करोड़ रुपये का भुगतान किया

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने बीते वित्त वर्ष में मृत्यु दावों में 1,867 करोड़ रुपये का भुगतान किया

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 04:25 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने मंगलवार को कहा कि उसने बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 99.17 प्रतिशत मृत्यु दावों का निपटान सिर्फ 1.27 दिन में ही करते हुए कुल 1,867 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में उसका दावा निपटान अनुपात 97.94 प्रतिशत, सितंबर तिमाही में 98.14 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही में 98.52 प्रतिशत था।

कंपनी के मुताबिक, समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में उसका दावा निपटान अनुपात 99.17 प्रतिशत था। खास बात यह है कि मृत्यु संबंधी बीमा दावे के निपटान में लगने वाला औसत समय केवल 1.27 दिन था।

कंपनी ने कहा कि मार्च, 2024 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए उसने मृत्यु दावों में कुल 1,867 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ग्राहक सेवा) अमीश बैंकर ने कहा कि पिछले 10 साल में कंपनी ने कुल 12,112 करोड़ रुपये के मृत्यु दावों का निपटान किया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय