डॉ रेड्डीज का तीसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 707 करोड़ रुपये हुआ

डॉ रेड्डीज का तीसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 707 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

हैदराबाद, 28 जनवरी (भाषा) डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 706.5 करोड़ रुपये हो गया।

दवा कंपनी को वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने शेयर बाजार को बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5,319.7 करोड़ रुपये रही, जो वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 4,929.6 करोड़ रुपये थी।

रेड्डीज लैबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने बेहतरीन कर पूर्व मुनाफा (एबिटडा) और मजबूत नकदी अर्जित की है जबकि विभिन्न व्यवसायों में उत्पादों की श्रृंखला के निर्माण में निवेश करना जारी रखा है।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय