घर का सपना होगा साकार, किफायती दर पर होमलोन

घर का सपना होगा साकार, किफायती दर पर होमलोन

  •  
  • Publish Date - November 11, 2017 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

अब सबका अपना घर होने का सपना साकार होने जा रहा है, जी हां टाटा हाउसिंग ने अपने 11 प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट खरीदने वालों को 3.99 प्रतिशत पर होम लोन उपलब्ध कराएगा.

 

 

ये भी पढ़ें- घर बनाना होगा आसान ..HDFC ने होम लोन की दरें घटाई

टाटा हाउसिंग ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ मिलकर ये स्कीम लायी है. अभी होम लोन की औसतन दर करीब 8.5 प्रतिशत के आसपास है. ऐसे में टाटा का यह ऑफर मंदी की मार से जूझ रहे रीयल स्टेट मार्केट में जान ला सकता है. 

ये भी पढ़ें- दूसरे होम लोन पर 2 लाख से ज्यादा टेक्स छूट नहीं

कंपनी की तरफ से एक बयान में बताया गया कि इस अभियान में घर खरीदने वालों को 3.99 प्रतिशत की आवास ऋण दर के साथ टाटा हाउसिंग संपत्ति का मालिक बनने का मौका मिलता है. 

ये भी पढ़ें- SBI ने होम लोन की ब्याज दर को 9.1 से घटाकर 8.6 फीसदी किया…

 

आवास ऋण की यह विशेष दर केवल पहले पांच सालों के लिए मान्य होगी. यह योजना 10 नवंबर यानी शुक्रवार से 12 दिसंबर 2017 तक देश के 7 शहरों में टाटा हाउसिंग की तरफ से 11 परियोजनाओं में वैध रहेगी.

ये भी पढ़ें- RBI ने की रेपो रेट में 0.25% की कटौती, 25 लाख के होम लोन पर महीने में बचेंगे 405 रूपए

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि टाटा हाउसिंग की ये परियोजनाएं किन शहरों में उपलब्ध हैं. टाटा हाउसिंग के मार्केटिंग एंड सेल्स हेड तरुण मेहरोत्रा ने कहा कि यह प्लान घर खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है.

ये भी पढ़ें- 90 फीसदी मिल सकेगा होम लोन !

 

वेब डेस्क, IBC24