रूट मोबाइल का चौथी तिमाही का मुनाफा नौ प्रतिशत घटकर 95 करोड़ रुपये

रूट मोबाइल का चौथी तिमाही का मुनाफा नौ प्रतिशत घटकर 95 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 09:04 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 09:04 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) रूट मोबाइल का 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.16 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 104.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1,017.03 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,008.66 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 333.11 करोड़ रुपये से लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 388.84 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व बढ़कर 4,023.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,569.23 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय