डुकाटी अगले साल भारत में अपनी मोटोक्रॉस बाइक लेकर आएगी

डुकाटी अगले साल भारत में अपनी मोटोक्रॉस बाइक लेकर आएगी

डुकाटी अगले साल भारत में अपनी मोटोक्रॉस बाइक लेकर आएगी
Modified Date: March 5, 2025 / 03:47 pm IST
Published Date: March 5, 2025 3:47 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) इटली की सुपरबाइक विनिर्माता डुकाटी की भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए अगले साल अपनी मोटोक्रॉस बाइक को उतारने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मोटोक्रॉस बाइक मुख्य रूप से खराब रास्तों से होकर गुजरने वाली हल्के वजन की मोटरसाइकिल होती हैं। इनका इस्तेमाल खराब रास्तों से होकर गुजरने वाली प्रतियोगिता में किया जाता है।

डुकाटी की भारतीय बाजार के लिए मौजूदा उत्पादों के उन्नत संस्करणों के अलावा कई नए उत्पादों को पेश करने की तैयारी है।

 ⁠

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी स्कैम्बलर, मल्टीस्ट्राडा के अलावा अन्य मॉडल के नए संस्करणों को आने वाले समय में पेश करेगी।

चंद्रा ने कहा, ‘‘वर्ष 2026 में हम देखेंगे कि कंपनी मोटोक्रॉस बाइक भी भारत में लेकर आएगी। हमने पहले ही वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना शुरू कर दिया है, और हमने उन्हें जीतना शुरू कर दिया है। इसलिए हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह एक नया खंड है, जिसमें हम उतरेंगे।’’

डुकाटी ने बुधवार को भारतीय बाजार में बिल्कुल नया 2025 पैनिगेल वी4 मॉडल को पेश किया। इस मॉडल के दो संस्करण- वी4 और वी4 एस की शुरुआती कीमत क्रमशः 29.99 लाख रुपये और 35.6 लाख रुपये है।

चंद्रा ने कहा कि बाजार में उच्च प्रदर्शन वाली मोटरसाइकिल की मांग पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और कंपनी रेसट्रैक पर सुपरबाइक खंड में सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने के लिए उत्सुक सवारों के एक भावुक और विकसित समुदाय को देख रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2023 की तुलना में 2024 में छह-सात प्रतिशत की बिक्री वृद्धि देखी और इस साल भी यह रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में