Akshay Kumar Car Accident: अक्षय कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, ऑटो के उड़े परखच्चे, एक्टर खुद भी थे गाड़ी में मौजूद
Akshay Kumar Car Accident: अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई । अक्षय के काफिले की गाड़ी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी।
Akshay Kumar Car Accident/ Photo Credit: akshaykumar Instagram
- अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई।
- अक्षय के काफिले की गाड़ी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी।
- हादसे के दौरान अक्षय आगे वाली कार में मौजूद थे।
Akshay Kumar Car Accident: मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सोमवार शाम को अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई (Akshay Kumar Car Accident)। अक्षय के काफिले की गाड़ी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। यह हादसा तब हुआ जब अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे। (Akshay Kumar Car Accident)। गनीमत ये रही की अक्षय काफिले के साथी थे और दूसरी गाड़ी में सवार थे।
कैसे हुआ हादसा
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जानें के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी (Akshay Kumar Car Accident)। एस्कॉर्ट गाड़ी को पीछे से एक ऑटो ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि उस ऑटो को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मारी थी, जिसके चलते ऑटो बेकाबू होकर आगे की ओर जा घुसा और सीधे अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गया। इस हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त ही गया।
घायल ऑटो ड्राइवर का इलाज जारी
यह हादसा रात करीब 9:05 बजे मुंबई के जुहू इलाके में सिल्वर कैफे के पास हुआ। इस सड़क हादसे के दौरान अक्षय आगे वाली कार में मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद अक्षय की मैनेजर और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड अपनी कार से बाहर निकले और हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है(Akshay Kumar Car Accident)।। घायल ऑटो ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि के जातक को मिलेगा हनुमान जी का आशीर्वाद, किसको हर कार्य में मिलेगी तरक्की, यहां जानें आज का राशिफल
- Vishnu Ka Sushasan: जन-जन का सपना हो रहा साकार.. विकसित न्यायधानी ले रहा आकार, छत्तीसगढ़ का अगला ग्रोथ इंजन बनेगा बिलासपुर, साय सरकार ने किए कई अहम प्रयास
- Husband- Wife Viral Video : पत्नी के साथ पति कर रहा था ऐसी हरकत, किसी ने चुपके से बना लिया वीडियो, आप भी देखे 53 सेकंड का पूरा वीडियो


Facebook


