ईजमाईट्रिप के निदेशक मंडल ने चार कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी
ईजमाईट्रिप के निदेशक मंडल ने चार कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप के निदेशक मंडल ने एकीकृत यात्रा पारिस्थितिकी तैयार करने के इरादे से शुक्रवार को चार कंपनियों के रणनीतिक अधिग्रहण की मंजूरी दे दी।
ईजमाईट्रिप ने एक बयान में कहा कि इन चार कंपनियों में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इनमें डूडल डॉडलिंग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि., एसएसएल निर्वाणा ग्रैंड गोल्फ डेवलपर्स प्राइवेट लि., जावाफाइल हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लि. और लेवो ब्यूटी प्राइवेट लि. शामिल हैं।
सभी प्रस्तावित रणनीतिक निवेश संबंधित निदेशक मंडल एवं शेयरधारकों की मंजूरी और नियामकीय कानूनों के तहत जरूरी अनुमोदनों के अधीन होंगे।
ईजमाईट्रिप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण हमारी उस बड़ी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत हम ऐसा मंच बनाना चाहते हैं जहां यात्रा के साथ जीवनशैली से जुड़ी हर सेवा एक साथ मिल सके। इनमें से हर कंपनी अपनी खास क्षमताएं लेकर आती है, जो हमारे व्यवसाय को मजबूत बनाएंगी, ग्राहकों की संख्या बढ़ाएंगी और वृद्धि के नए अवसर पैदा करेंगी।’’
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook



