Border 2 Movie: क्या बॉर्डर 2 में नजर आएंगे अक्षय खन्ना? प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इस राज से उठाया पर्दा!
Border 2 Movie: 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 जल्द आने वाला है। अक्षय खन्ना की एंट्री को लेकर अफवाहें थीं, लेकिन प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने साफ कर दिया है कि अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
(Border 2 Movie/ Image Credit: Akshay Khanna Instagram)
- बॉर्डर 2 को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह
- अक्षय खन्ना की एंट्री की खबर निकली अफवाह
- पहले गाने से शुरू हुआ था कन्फ्यूजन
मुंबई: Border 2 Movie बॉलीवुड में 90 के दशक की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है। यह फिल्म सिर्फ एक वॉर मूवी नहीं, बल्कि देशभक्ति और जज्बातों का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि बॉर्डर 2 का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं और इसी बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई चर्चाएं तेज हो गई हैं।
अक्षय खन्ना की एंट्री की अफवाहें (Border 2 in Akshay Khanna)
हाल के दिनों में खबरें उड़ने लगी थीं कि धुरंधर फेम एक्टर अक्षय खन्ना की बॉर्डर 2 में एंट्री होने वाली है। फैन्स को लगा कि उन्हें फिर से वर्दी में देखने का मौका मिलेगा। इन अफवाहों ने लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ा दी थीं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा होने लगी।
निधि दत्ता ने ये कहा (Border 2 Movie Producer)
इन सभी अटकलों पर अब फिल्म की प्रोड्यूसर और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने साफ-साफ बयान दे दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अक्षय खन्ना बॉर्डर 2 का हिस्सा नहीं हैं और उनसे फिल्म के लिए संपर्क भी नहीं किया गया था। निधि ने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह थी और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उनके बयान के बाद सभी कंफ्यूजन दूर हो गए हैं।
गाने से शुरू हुआ कन्फ्यूजन (Border 2 Movie)
दरअसल, यह पूरी चर्चा बॉर्डर 2 के पहले गाने ‘घर कब आओगे’ से शुरू हुई थी। इस गाने को 2 जनवरी को जैसलमेर के लोंगेवाला और तनोट में लॉन्च किया गया था। गाने के एक सीन में एक ऐसा एक्टर नजर आया, जो देखने में अक्षय खन्ना जैसा लग रहा था। इसी वजह से फैन्स को लगा कि अक्षय फिल्म में कैमियो कर रहे हैं, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह कोई और कलाकार था।
बॉर्डर 2 की रिलीज डेट (Border 2 Release Date)
बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रेजेंट किया है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। भले ही अक्षय खन्ना फिल्म में नजर न आएं, लेकिन फैन्स को उम्मीद है कि बॉर्डर 2 अपने इमोशन और देशभक्ति से फिर से दिल जीत लेगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- Stock Market Crash: ट्रंप के तगड़े वार से हिला बाजार.. रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, शेयर बाजार हुआ तहस-नहस! निवेशकों के डूबे करोड़ों रुपये
- Indian High Commissioner in New Zealand: इस महिला IFS अफसर को मिली न्यूजीलैंड की कमान.. बनाई गई भारत की हाई-कमिश्नर
- Chhattisgarh Cabinet Decision Today: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में आबकारी नीति 2026-27 को मंजूरी, जानिए इस साल क्या बड़े बदलाव होंगे


Facebook


