Edible oil price: खाने के तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, यहां देखें आज का ताजा रेट

Edible oil price: खाने के तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, यहां देखें आज का ताजा रेट Oil and oilseeds prices improve, groundnut stable

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 09:05 PM IST

नई दिल्ली। सॉफ्ट आयल (नरम खाद्यतेलों) की आवक घटने के कारण दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया। वहीं, ऊंचे भाव पर कम लिवाली के बीच मूंगफली तेल-तिलहन पूर्वस्तर पर बंद हुए।मलेशिया एक्सचेंज और शिकॉगो एक्सचेंज में घट बढ़ का दौर जारी है।

Read More: कमलनाथ के मन में क्या..? एक तरफ बीजेपी पर भड़के, दूसरी तरफ कही विदा लेने की बात 

बाजार सूत्रों ने कहा कि बंदरगाहों पर सोयाबीन डीगम तेल थोक में लगभग 12 प्रतिशत प्रीमियम दाम के साथ बिक रहा है। इसके अलावा इस तेल का आयात भी कम हुआ है जिसके कारण नरम तेलों की आपूर्ति कम है। इस वजह से सोयाबीन तेल तिलहन के साथ साथ बाकी खाद्यतेलों में भी मजबूती दिखी। इसी तरह सोयाबीन डीगम की आपूर्ति कम होने के बीच सीपीओ और पामोलीन की भी मांग बढ़ी है, जिससे इन दोनों तेलों के भाव मजबूत हुए।

Read More: Baghpat Property Dealer Murdered Case: बदमाशों के हौसले बुलंद… प्रॉपर्टी डीलर के माथे व सीने पर दागी दनादन गोलियां, इलाके में फैसी सनसनी 

त्योहारों के समय सॉफ्ट आयल की आपूर्ति कम रहने की संभावना बढ़ सकती है और इसके लिए अभी से प्रयास करने होंगे, क्योंकि सोयाबीन जैसे तेल के आयात में पर्याप्त समय लगता है। पाम, पामोलीन तो 10-15 दिनों में मलेशिया से मंगाया जा सकता है पर सोयाबीन की आपूर्ति अर्जेन्टीना जैसे देश से होने के कारण इसमें डेढ़ से दो महीने लग जाते हैं।

Read More: आजतक नहीं देखा होगा ऐसा शातिर चोर… चोरी करने बेंगलुरु से फ्लाइट लेकर आता था भोपाल, ऐसे हुआ खुलासा

सूत्रों ने कहा कि आज मंडियों में सरसों की लगभग आठ लाख बोरी की आवक हुई। केवल जरुरतमंद किसानों के अलावा बाकी किसान कम दाम पर अपनी फसल बेचने की जगह उसे रोक रखे हैं। इन किसानों को उम्मीद है कि एक से डेढ़ महीने में सरकार सरसों के नये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी-5,650 रुपये क्विन्टल) पर खरीद करेगी। सॉफ्ट आयल की इस कमी के कारण सरसों तेल तिलहन कीमतों में भी सुधार है।

उन्होंने कहा कि कपास की आवक भी घटी है और इसका उत्पादन भी कम हुआ है। ऐसे में नरम तेलों की और कमी की आशंका मजबूत होती है। 15-20 दिन पहले जो कपास की आवक 2.15 लाख गांठ की थी वह घटकर आज 94 हजार गांठ रह गई। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,285-5335 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,025-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,195-2,470 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,700-1,800 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,700 -1,805 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,475 रुपये प्रति क्विंटल।

Read More: CG Agniveer Bharti Pariksha Result 2023: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, 870 उम्मीदवार हुए पास, यहां देखें सूची 

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,475 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,775 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,775 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,665-4,685 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,465-4,505 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp