#SarkarOnIBC24
नई दिल्ली : #SarkarOnIBC24 : सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG पेपर लीक पर जारी सभी अटकलों को आज विराम दे दिया। देश की सबसे बड़ी अदालत ने साफ कर दिया कि NEET-UG परीक्षा दोबारा नहीं होगी। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा हम छात्रों को लटकाए नहीं रख सकते, हमें सुनवाई आज ही खत्म करनी होगी। इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि परीक्षा की पवित्रता को भंग किया गया था। गौरतलब है कि NEET परीक्षा का 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से ही पेपर लीक को लेकर छात्रों का गुस्सा सामने आया था।
#SarkarOnIBC24 : सबसे पहले बिहार में पेपर लीक की बात सामने आई थी। रिजल्ट में जब 67 टॉपर एक ही परीक्षा केंद्र से आए तब ये मामला कोर्ट पहुंचा। वहीं एक सवाल के दो जवाब, ग्रेस मार्क्स जैसी गड़बड़ी किसी को हजम नहीं हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर भड़के छात्रों ने पूरे देश में रिजल्ट में हेरफेर और पेपरलीक को लेकर प्रदर्शन किया था। सरकार ने इसकी जांच CBI को सौपी थी और देशभर में कई गिरफ्तारियां हुई थी।