ईआईडी पैरी इंडिया का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 294.30 करोड़ रुपये पर

ईआईडी पैरी इंडिया का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 294.30 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 03:50 PM IST

चेन्नई, 25 मई (भाषा) ईआईडी पैरी इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 294.30 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने बताया कि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 286.90 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर प्रबंध निदेशक एस सुरेश ने कहा, ‘शून्य निर्यात, उच्च गन्ना लागत, गन्ने से कम वसूली और सरकार की डिस्टेलरी उत्पाद मिश्रण नीति में बदलाव के कारण पिछले वर्ष की तुलना में एकल चीनी खंड का परिचालन प्रदर्शन कम था।’

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एकीकृत कर पश्चात लाभ घटकर 1,617.57 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,827.74 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एकीकृत कुल आय घटकर 5,680.02 करोड़ रुपये रह गई, जबकि उससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 6,865.28 करोड़ रुपये थी।

पिछले वित्त वर्ष के लिए एकीकृत कुल आय घटकर 29,716.92 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 35,283.02 करोड़ रुपये थी।

मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि एकीकृत चीनी परिचालन से जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 161 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 176 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय