आवास वित्त समेत आठ एनबीएफसी कंपनियों ने आरबीआई को पंजीकरण प्रमाण पत्र सौपे

आवास वित्त समेत आठ एनबीएफसी कंपनियों ने आरबीआई को पंजीकरण प्रमाण पत्र सौपे

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 10:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) आठ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) समेत एक आवास वित्त कंपनी ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सौंप दिया है।

केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मुंबई की इंडी होमफिन प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय आवास बैंक और आरबीआई द्वारा दिए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) को वापस कर दिया है।

पंजीकरण प्रमाणपत्र सौपने वाली एनबीएफसी कंपनियों में मॉर्गन स्टेनली इंडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, संकल्प ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड, यार्डली इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, शिरडी क्रेडिट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलम सॉफ्टवेयर्स प्राइवेट लिमिटेड, धोलाधर इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, गुडविल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्प लिमिटेड शामिल है।

इस कदम के बाद ये एनबीएफसी कंपनियां गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण